जयपुर में गरबा का जादू: बनी पार्क में नवरात्रि की सबसे बड़ी गरबा नाइट ।
जयपुर, नवरात्रि। शहर में नवरात्रों की रौनक हर ओर छाई हुई है। देर रात तक युवा गरबा और डांडिया की ताल पर झूमते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बनी पार्क में एक भव्य गरबा नाइट का आयोजन होने जा रहा है।
11-10-2025 1:14 PM | Update Bharat
जयपुर, नवरात्रि।
शहर में नवरात्रों की रौनक हर ओर छाई हुई है। देर रात तक युवा गरबा और डांडिया की ताल पर झूमते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बनी पार्क में एक भव्य गरबा नाइट का आयोजन होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक कपिल गुरुदासवानी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान जयपुर में कई जगह डांडिया नाइट्स हो रही हैं, लेकिन हमारी गरबा नाइट की खासियत यह है कि इसमें हर धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव के प्रवेश मिलेगा। इस बार कार्यक्रम की थीम महिलाओं को समर्पित रहेगी।
गुरुदासवानी ने बताया कि गरबा नाइट में विशेष तौर पर फूड स्टॉल्स और हेल्थ स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे ताकि अगर किसी को कोई समस्या हो तो उसे तुरंत मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था हर साल समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम करती है और कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करती है। उन्होंने जयपुर के युवाओं से अपील की कि इस नवरात्र में वे एक नया संकल्प लें—
“जैसे माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध किया, वैसे ही हम सभी अपने अंदर की बुराइयों का वध करें और नई राह चुनें।”
.jpeg&w=3840&q=75)





